मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज में दरिंदों ने एक किशोर की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी हैं. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. घटना बरुराज थाना क्षेत्र के बरूराज डंडा पुल के निचे की है. घटना की सूचना पाकर आज शनिवार के सुबह घटनास्थल पहुंची बरुराज पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन के जुटी हुई हैं. मृतक की पहचान बरुराज पानी टंकी गांव निवासी उमेश पासवान के दस वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल पर एक पत्थर पूरी तरह खून में लथपथ पाया गया है. आस पास के जगहों में टूटे हुए बेल एवं एक डंडा भी मिला है. साथ ही जमीन भी पूरी तरह खून में लतपथ है.

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला

पुलिस ने खून को खुरपी से उठाकर उसे स्पेसल जांच के लिए भेजने की बात बताई है. वही घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के प्रति नराजगी जताई है.

जानकारी हो की तेरह वर्षों पूर्वं में इस घटनास्थल के तकरीबन 50 गज की दुरी पर अपराधियो ने बरुराज के राजेश कुमार को पिट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसको लेकर लोगों ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी गाड़ी में आग लगा दी थी. उस समय स्थानीय चौकीदार एवं तत्कालीन थानेदार के बयान पर ग्रामीणों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.

Input : Live Cities

Previous articleइनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बने थे आइपीएस
Next articleआज से निर्धारित मार्ग से चलेंगी कई रेलगाड़ियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here