थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव में सोमवार को गाली देने का आरोप लगाकर शमसुल अंसारी का घर फूंक दिया गया। आरोपितों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर फायरिंग करते हुए महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। गृहस्वामी व बच्चों की पिटाई कर दी गई। मामले में पीड़ित ने गांव के एक जनप्रतिनिधि व उसके समर्थकों को आरोपित किया है।

पीड़ित ने एसएसपी व स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। पीड़ित शमसुल अंसारी ने एक जनप्रतिनिधि समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गांव के चाय दुकान पर बैठा था, तभी आरोपित जनप्रतिनिधि पीठ पीछे गाली देने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित वहां से जान बचा कर भागा। इसके बाद आरोपित अपने समर्थकों के साथ उसके घर पर हमला कर दिया। आरोपितों ने उसकी झोपड़ी फूंक दी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
Input : Live Hindustan