लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गुरुवार को अपने फुआ दुलारी देवी के घर चौथम प्रखंड के खरैता गाँव पहुंचे। इस दौरान चिराग की फुआ दुलारी देवी ने उनकी आरती उतरकर चिराग को तिलक लगाया। चिराग पासवान अपनी फुआ से गले मिलकर काफी भावुक दिखे । इस दौरान चिराग पासवान की माँ रीना पासवान भी साथ मौजूद थी। चिराग की माँ रीना पासवान भी अपनी ननद दुलारी देवी से मिलकर कफी भावुक हो गई थी । काफी देर तक उन्होने ननद को गले से लगाकर रखा। इस दौरान दोनो की आंखों से आंसू भी छलकते रहे।

अपनी फुआ दुलारी देवी के गाँव खरैता पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने गाँव के लोगों का अभिवादन भी किया और बड़ों बुजुर्गो के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके अपने परिवार के लोगों ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खंजर घोंपने का काम किया हैं। और राजनीतिक स्‍वार्थ के कारण परिवार को बर्बाद करना बिलकुल भी उचित नहीं हैं ।

चिराग पासवान अपने इस यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर बरसे और कहा कि बिहार में क्या विकास हुआ हैं, सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता रामविलास पासवान के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे। चिराग ने कहा कि खरैता तक जाने के लिए आज भी सड़क नहीं हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वे खुद सड़क बनवाने का प्रयास करेंगे। इससे पहले चिराग अपने समर्थकों के साथ माता कात्यायनी मंदिर पहुँच कर माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर चिराग पासवान के साथ जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, साधु पासवान, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मंटू पासवान, लोजपा (रा) नेता तुलसी पासवान, पांडव पासवान, पिंकू पासवान, मोहन स‍िंह आदि नेता मौजूद थे।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चिराग पासवान की बड़ी माँ राजकुमारी देवी से मिलने समस्‍तीपुर के सांसद प्रिंस राज भी आए थे। चिराग की बड़ी माँ राजकुमारी देवी ने उन्‍हें दाल-रोटी खिलाई थी। खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शहरबन्नी में प्रिंस राज का खूब स्‍वागत हुआ था।

Previous articleमुजफ्फरपुर में किशोरी बनी कुंवारी माँ, शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया शारीरिक संबंध
Next articleबिहारी प्रेमी से शादी करने परिवार समेत सात समुंदर पार बिहार पहुँची फ्रांसीसी लड़की