लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से नीतीश सरकार के खिलाफ 15 फरवरी को चिराग पासवान के नेतृत्व मे जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई एक बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

कभी भी गिर सकती है नितीश सरकार

चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने बनाए हुए शराबबंदी कानून को नहीं संभाल पा रहे हैं तो भला उनसे बिहार कैसे संभलेगा ? हर गांव, कस्बे और शहर में शराब मिल रही है। बिहार में नितीश सरकार कभी भी गिर सकती है। जदयू और बीजेपी में विशेष राज्य के दर्जे समेत कई मुद्दों पर मतभेद जारी हैं।

इस मार्च में शामिल होंगे पार्टी कार्यकर्ता

बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह और पूर्व विधान पार्षद श्री अजय सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के मुताबिक मार्च की तैयारी को लेकर जल्द हीं सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जिलास्तरीय बैठक की जाएगी। इस मार्च में तमाम कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बैठक में सर्वसहमति से राज्य में अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था , बेरोजगारी, शिक्षा और जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें व अन्य मसलों को भी लेकर माननीय राज्यपाल को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया।

खाद ना मिलने से किसान परेशान

रबी मौसम के दौरान उर्वरकों की कमी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नितीश सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव श्री नवल शर्मा ने कहा है कि खाद की किल्लत बिहार सरकार की विफलता जीता जागता नमूना है। अभी खेतों में रबी फसलें लगी हुई हैं । लेकिन किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं मिल पा रहा है। खाद के लिए किसानों को दुकानों पर लंबी-लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है, जो बहुत हीं दुखद है। लोजपा (रामविलास) नेता ने कहा कि कालाबाजारी ने इस समस्या को और भी जायदा गंभीर बना दिया है। बिहार सरकार को जल्द से जल्द इस पर ध्यान देना चाहिए और साथ हीं खाद के अवैध गोदामों को सील कर कालाबाज़ारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Previous articleबिहार मे आज से स्कूल-कॉलेज के साथ मॉल-जिम-सिनेमा हॉल भी खुलेंगे, नाइट कर्फ्यू भी हटा
Next articleआशा भोसले ने लता दीदी के साथ बचपन की फोटो की शेयर, लिखा – वो भी क्या दिन थे