रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के बख्तियारपुर गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक अचानक आया और सीएम नीतीश को निशाना बनाकर मुक्का मार दिया। मुख्यमंत्री पर हुये इस घटना के बाद लोग निंदा कर रहे हैं तो कुछ लोग बिहार के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं ।
चिराग पासवान ने सीएम की सुरक्षा पर उठाया सवाल
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नितीश पर हुये हमले पर कड़ी निंदा की हैं और सुरक्षा पर उठाया सवाल उठाया हैं। दरअसल चिराग पासवान ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना के बारे मे लिखा की,
‘मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। लोजपा (रामविलास) इस घटना की कड़ी निंदा करती हैं और उम्मीद करती हैं कि मुख्यमंत्री जी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। बिहार मे बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता भ्रष्टाचार और बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय हैं। जिसको लेकर प्रदेश के युवाओं में यकीनन आक्रोश हैं। जहाँ एक तरफ बिहारियों के गुस्से के कारण को समझना जरूरी हैं तो वहीं इस तरीके से प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला कर अपना गुस्सा निकालना भी गलत हैं। मुख्यमंत्री जो की बिहार के गृहमंत्री भी हैं, उनकी सुरक्षा में हुई चुक कई सवाल खड़े करती है। जिस प्रदेश के गृहमंत्री हीं सुरक्षित ना हो वहाँ आम जनता का क्या होगा? मै उम्मीद करता हूं कि इस घटना के साथ मुख्यमंत्री जी हाल में हुई तमाम हत्याओं और आपराधिक घटनाओं की जाँच भी जरूर कराएँगे।’