बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली मे स्थित अगस्त्य मुनि का आश्रम एक अनूठी शादी का गवाह बना हैं। जहाँ ईसाई दूल्हे ने मुस्लिम दुल्हन के साथ हिन्दू धर्म अपनाकर सात फेरे लिए। इस अनूठी शादी मे कन्यादान मंदिर के महंत ने किया तो वहीं गोद भराई की रस्म हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूरी की। अब दोनों हिंदू धर्म के अनुसार, अपने जीवन मे आगे बढ़ेंगे।

दोनों हिन्दू धर्म से थे प्रभावित

शादी करने वाले सुमित धर्म से ताल्लुक रखते थे व उनकी दुल्हन नूर बी मुस्लिम थी। दोनों हीं हिन्दू धर्म के संस्कारों से काफी प्रभावित थे और आकर्षित थे। ऐसे मे जब सुमित और नूर बी के बीच प्रेम हुआ तो दोनों कपल ने हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला लिया। जिसके बाद दोनों ने सनातन धर्म के अपनाकर अपना शादी रचाया।

तीन साल से था प्रेम प्रसंग

पीलीभीत के ललौरी खेड़ा की रहने वाली नूर बी और पूरनपुर में रहने वाले सुमित की मुलाकात हुई तीन साल पहले हुई थी । तब दोनों ही इंटरमीडिएट के छात्र थे। दोनों की मुलाकात के बाद प्यार में बदलते भी देर नहीं लगी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन दोनों के बीच उनके परिजन और धर्म की दीवार आ गई, क्योंकि सुमित ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते थे और नूर बी मुस्लिम थी। जिसमे बाद सुमित ने नूर को बताया कि उसे हिन्दू धर्म के संस्कार बहुत पसंद आते हैं। और नूर के सामने हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर नूर भी तैयार हो गई क्योंकि वो भी हिन्दू धर्म से काफी प्रभावित थी।

हिंदू दोस्तों ने किया मदद

शादी के फैसले के बाद सुमित ने अपने कुछ हिंदू दोस्तों से मदद मांगी। जिस पर उसकी मदद के लिए वे तैयार हो गए।और सुमित व नूर को लेकर अगस्त्य मुनि के आश्रम में महंत एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राहाम्ण महासंघ के मंडल अध्यक्ष पंडित के के शंखधार के पास लेकर पहुंचे। इसके साथ ही दोनों ने वहाँ अपने बालिग होने का भी प्रमाण दिया।

कन्यादान व गोद भराई भी हुआ

नूर के सात फेरे लेने की इच्छा जताने पर मंदिर के महंत ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं से नूर बी की गोद भराई की रस्म करवाई। और शादी की रस्मो को पूरा करते हुए खुद हीं कन्यादान किया। अंत में सुमित ने नूर बी की मांग भरने के बाद सात फेरे लिए।

नूर बोली- अब मुझे निशा बुलाएं

हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करने के बाद नूर ने कहा की, अब उसे निशा बुलाएं और भविष्य में भी उसे इसी नए नाम से पहचाना जाए। और वो बोली की, वह बालिग हैं और अपना बुरा – भला खुद सोच सकती हैं । शादी के बाद दोनों अब किसी दूसरे शहर में रहेंगे.

Previous articleमहात्मा गांधी का हवाला देते हुये सीएम नितीश बोले – शराब पीने वाले हैं महापापी
Next articleपिछले साल के मुक़ाबले आधी हुई मैट्रिक टॉपर्स की संख्या, फर्स्ट डिवीजन की भी संख्या घटी