कैबिनेट सचिवालय ने आदेश जारी कर कहा की मुख्यमंत्री जनता दरबार का कार्यक्रम 14 और 21 फरवरी तक होगा। कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू पाबंदियों के अंतर्गत जनता दरबार में सीएम नीतीश का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया था, जो अब फिर से चालू किया गया है।

कोविड टीका प्राप्त लोगों को ही मिलेगा प्रवेश

3 जनवरी को इसके पहले जनता के दरबार में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम हुआ था। 4 जनवरी से आदेश के बाद इसे स्थगित किया गया था। 6 फरवरी से पाबंदियों में ढील के साथ हीं अब इस कार्यक्रम को भी शुरू किया जा रहा है। मार्च 2022 में विधानमंडल का सत्र चलेगा। मार्च के बाद के जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम के लिए अलग से फिर आदेश जारी किया जाएगा। सीएम नीतीश के जनता दरबार में सिर्फ कोविड टीका प्राप्त लोगों को ही मिलेगा प्रवेश ।

22 फरवरी को भागलपुर में सीएम की समाज सुधार यात्रा

सीएम नितीश कुमार की समाज सुधार यात्रा फिर से शुरू होनी हैं । 22 को भागलपुर, 23 फरवरी को जमुई और 26 फरवरी को बेगूसराय में सीएम नितीश समाज सुधार यात्रा के क्रम में जाएंगे। इन तीनों जगहों पर सिर्फ जन-सभा का हीं आयोजन होगा। समीक्षा बैठक नहीं होगी । भागलपुर के साथ बांका, जमुई के साथ लखीसराय-शेखपुरा-मुंगेर तथा बेगूसराय के साथ खगड़िया मे भी सीएम की जन-सभा होगी।

आपको बता दे की कोरोना संक्रमण को लेकर लागू पाबंदियों के वजह से 4 जनवरी के आदेश से इसके आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। इसके पहले अंतिम समाज सुधार यात्रा 4 जनवरी को ही औरंगाबाद जिला में हुई थी।इस जन-सभा में जीविका की महिलाएं शामिल होंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित नीतियों-निर्णयों पर चर्चा होनि हैं । जन-सभाओं में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शेष जिले के लिए बाद में तिथि घोषित की जाएगी । 4 जनवरी के पहले मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, सासाराम और समस्तीपुर ये कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं।

Previous articleलालू यादव का सक्रिय राजनीति में वापसी का ऐलान, कहा-संसद मे मोदी को दूंगा जवाब
Next articleऔरंगाबाद के कबाड़खाने मे ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत, फॉरेंसिक टीम करेगी जांच