लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह ने सिर्फ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता हीं नहीं , बल्कि एनडीए के सहयोगि नेता भी शामिल होंगे। एनडीए गठबंधन के सबसे पुराने सहयोगी बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का गवाह बनेंगे।

विशेष विमान से जाएंगे समारोह मे

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ एक विशेष विमान से योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह मे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और दूसरे कई केंद्रीय मंत्री व करीब 15 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

नितीश की पार्टी ने यूपी मे अलग चुनाव लड़ा था

ज्ञात हो की उत्तरप्रदेश मे भाजपा की ओर से गठबंधन से इनकार किए जाने के बाद नितीश कुमार की पार्टी जदयू ने अकेले हीं चुनाव लड़ा था, लेकिन नीतीश कुमार यूपी मे प्रचार के लिए उतरे थे। यूपी चुनाव में जदयू ने एक भी सीट नहीं जीता । यह एक दुर्लभ हीं मौका होगा जब सीएम नीतीश कुमार दूसरे राज्य के किसी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Previous articleबिहार मे दो सिर व चार आंखो वाली अनोखी बछिया ने लिया जन्म, लोग बता रहे हैं ईश्वरीय चमत्कार
Next articleबिहार का ऐसा गाँव जहाँ लगभग हर घर से IIT मे सेलेक्ट होते हैं बच्चे