रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया था। इस मामले पर राजद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। राजद ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और लिखा की – जनता अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं।

वोट से करें चोट

राजद बिहार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से नितीश कुमार पर हुये हमले पर ट्वीट कर कहा की, ‘बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महँगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं! किसी भी प्रकार का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीको से ही प्रकट किया जाए! यह व्यवहार कतई उचित नहीं’

जदयू नेता ने किया पलटवार

राजद के प्रतिक्रिया के बाद जदयू नेता माधव आनद ने पलटवार करते हुये कहा की, ‘वोट के चोट से ही आदरणीय नीतीश कुमार बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री है और आगे भी रहेगें। प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के युवा द्वारा इस तरह बिहार के मुख्यमंत्री पर आक्रोश दिखाना नीचता का परिचय हैं।’

Previous articleनितीश कुमार पर हुये हमले पर बोले चिराग पासवान : जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री हीं सुरक्षित ना हो वहाँ आम जनता का क्या होगा
Next articleगांजा तस्करो के धमकी के बाद सोशल एक्टिविस्ट ने किया आत्महत्या; 5 घंटा पहले फेसबुक पर तस्कारो के खिलाफ लिखा था पोस्ट