रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया था। इस मामले पर राजद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। राजद ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और लिखा की – जनता अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं।
वोट से करें चोट
राजद बिहार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से नितीश कुमार पर हुये हमले पर ट्वीट कर कहा की, ‘बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महँगाई, नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं! किसी भी प्रकार का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीको से ही प्रकट किया जाए! यह व्यवहार कतई उचित नहीं’
बेरोजगारी हो, अफसरशाही या महँगाई,
नागरिक अपना गुस्सा वोट की चोट से निकालें, हाथ की चोट से नहीं!किसी भी प्रकार का असंतोष या क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही प्रकट किया जाए! यह व्यवहार कतई उचित नहीं! pic.twitter.com/aQG6JGKogu
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) March 27, 2022
जदयू नेता ने किया पलटवार
राजद के प्रतिक्रिया के बाद जदयू नेता माधव आनद ने पलटवार करते हुये कहा की, ‘वोट के चोट से ही आदरणीय नीतीश कुमार बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री है और आगे भी रहेगें। प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के युवा द्वारा इस तरह बिहार के मुख्यमंत्री पर आक्रोश दिखाना नीचता का परिचय हैं।’
वोट के चोट से ही आदरणीय नीतीश कुमार बिहार के सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री है और आगे भी रहेगें।
प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के युवा द्वारा इस तरह बिहार के मुख्यमंत्री पर आक्रोश दिखाना नीचता का परिचय है। https://t.co/j6p4hGXcUu
— Madhaw Anand (@MAnandOfficial) March 27, 2022