2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के उद्देश्य से अपने तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज CPI-M नेता सीताराम येचुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
मनीष सिसोदिया भी थे बैठक में मौजूद
नितीश कुमार संग बैठक में अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जदयू नेता संजय झा भी मौजूद थे। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई विपक्ष को एकजुट करना सहित राजनीतिक मुद्दों पर बातें हुईं। वहीं थोड़ी देर में अब नीतीश कुमार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर मुलाकात किया।#JDU #AAP #delhi #Bihar @NitishKumar @ArvindKejriwal pic.twitter.com/1CPt6oTNRu
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 6, 2022
वाम दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो यह बहुत बड़ा मामला होगा : नीतीश कुमार
केजरीवाल से मिलने से पहले सीएम नितीश ने CPI-M नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा की, क्षेत्रीय दल, “वाम दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो यह बहुत बड़ा मामला होगा”वहीं सीताराम येचुरी ने कहा की “विपक्षी दलों, देश और संविधान को बचाने के लिये यह एक सकारात्मक संकेत हैं विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना हैं l”
माo सीएम श्री नीतीश कुमार जी ने CPM नेता श्री सीताराम येचुरी से मुलाक़ात के बाद मिडिया से कहा कि क्षेत्रीय दल, वाम दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो यह बहुत बड़ा मामला होगाl श्री येचुरी ने कहा कि विपक्षी दलों, देश और संविधान को बचाने के लिये यह एक सकारात्मक संकेत हैl#JDU #CPM pic.twitter.com/psiDm71ZzI
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 6, 2022
कई नेताओं से मिलेंगे सीएम नीतीश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश भर से विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की शुरू हुई नई मुहिम के तहत नीतीश कुमार सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, रालोद, टीएमसी के नेता समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे।