एनडीए से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाने के बाद सीएम नितीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमला बोल रही हैं सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अब नितीश कुमार अपनों के बीच भी घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल जदयू विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री बीमा भारती अपनी ही पार्टी की नेत्री और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के खिलाफ मैदान में उतर गई हैं। बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की हैं की, लेशी सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा हैं की, अगर मंत्री को लेशी सिंह को बर्खास्त नहीं किया जाता हैं तो वे स्वयं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगी।

अपने स्वार्थ के लिए हत्या करवा देती हैं – बीमा भारती

पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा से विधायक बीमा भारती ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुये नितीश कैबिनेट मे मंत्री लेशी सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। उन्होंने कहा की, वे (लेशी सिंह) पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं। अपने स्वार्थ के लिए हत्या करवा देती हैं और अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहती हैं। उनपर कई गंभीर केस दर्ज हैं। इसके बाद भी नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कैबिनेट में मंत्री बनाए हैं। बीमा भारती ने आगे कहा कि अगर राजपूत जाति से हीं मंत्री बनाना था तो किसी स्वच्छ छवि वाले को मंत्री बनाते।

एनडीए सरकार मे भी मंत्री थी लेशी सिंह

ज्ञात हो की, नितीश काबिनेट मे मंत्री लेशी सिंह ने 16 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ली हैं। लेकिन वे इससे पहले एनडीए सरकार में भी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ही मंत्री थी।

Previous articleपीके ने नीतीश कुमार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले – विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में होगा बड़ा उलटफेर
Next articleबिहार में पकड़ा गया फर्जी थाना, दारोगा समेत चौकीदार सभी थे नकली