पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया हैं। गुरुवार को पटना मे सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग को दोहराते हुए कहा की अगली बार अगर केंद्र में हमारी (गैर-बीजेपी दल) सरकार बनती हैं तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

बिहार को यह दर्जा मिल गया होता तो और विकास होता : सीएम नितीश 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ग्रामीण सोलर लाइट योजना का आरंभ करने पटना के सीएम सेक्रेटेरिएट मे पहुंचे थे। यहाँ पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होने टिप्पणी करते हुये कहा की, “अगर हमलोगो को केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका मिलता हैं तो देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। ऐसी कोई वजह नहीं हैं की यह नहीं किया जा सकता। हमने लगातार मांग की, मगर केंद्र सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी। अगर बिहार को यह दर्जा मिल गया होता तो और विकास होता।”

Previous articleभागलपुर : दुकान बंद कर घर के लिए निकल रहे सिल्क कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
Next articleबेगूसराय मे मोबाइल चोर को चलती ट्रेन मे यात्रियों ने खिड़की के बाहर हांथ पकड़कर लटकाया; विडियो हुआ वायरल