दाने दाने को तरस रही गौ माँ के लिए आगे आये कई जनप्रतिनिधि और प्रशाशन। आप भी आइए और यथासक्ति गौ माँ के भोजन हेतु दान कर गौवंश की रक्षा हेतु पुण्य का भागी बने।
जानकारी के लिए बता दू की विगत दिनों 1100 गायों को कसाईयो के जाल से मुक्त कर मुज़फ़्फ़रपुर गौशाला में लाया गया था। मगर कई दिन इतनी सारी गायें कसाईयो के पास रहने के कारण, बीमार पर गयी है।
कई लोगो ने इस मुद्दे को सोसल मिडिया पर उठाया, जिससे कई जनप्रतिनिधि हरकत में आये और इस मामले को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर डीएम से भी मिले।
मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी सोहेल जी ने पटना पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव से बात करके 4,00,000 रुपये आवंटन गौशाला को करवाए जिससे 10 दिन का गौ भोजन उपलब्ध हो पाएगा।
गौशाला परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिहार से बाहर के भी जैसे मुंबई, आंध्रप्रदेश इत्यादि से लोग आकर गौ माँ की सेवा कर रहे है।
तो मुज़फ़्फ़रपुर नाउ परिवार आप जिलेवासियों से भी निवेदन करता है आइये और इस नेक काम में अपना कदम बढ़ाइए।
किसी भी सहायता हेतु सम्पर्क सुत्र:
गोविन्द केजरीवाल
९४३१४७४४०३
अम्बिका ढ़ंढ़ारियॉ
९३३४१०४१५२
दीपक पोद्दार
९४३०६७८३०१