मालिघाट के दुर्गापुरी निवासी नीतू सिंह ने मिठनपुरा थानेदार विजय राय व दरोगा के खिलाफ शनिवार को वरीय पुलिस अधिकारियो से घर का ताला तोड़ सामान लूटने और फोन करने पर गंदी-गंदी गालिया और जान से मार देने का लिखित शिकायत की है। साथ मे महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग को भी पत्र भेजा है।
शिकायत मे उन्होंने बताया की एसडीओ पूर्वी के यहाँ भवन नियंत्रण वाद चल रहा है। इसके बावजूद विपक्षी के साथ मिलकर मिठनपुरा थानेदार व आईओ ने बंद भवन का ताला तोड़कर लूटपाट किया है।
आपको बता दे कि दरोगा महेश पासवान के गाडी़ से दरभंगा मे शराब बरामद हुई थी। अपितु उनपर कोई कारवाई नहीं हुई है। वहीं मिठनपुरा थाना प्रभारी हमेशा विवादित रहे है। इसके अलावा मिठनपुरा थाना प्रभारी विजय राय पर शराब माफियाओ से साठगाठ और झूठा मुकदमा मे फंसाने का आरोप भी लगता रहा है।
पूर्व एसएसपी विवेक कुमार मामला मे कुछ थानेदारो का नाम आया था। सूत्रों की माने तो उनमे मिठनपुरा थाना प्रभारी विजय राय का भी नाम आ रहा था । स्पेशल विजिलेंस की जद मे ये भी आ सकते है।