तस्वीरें चतुर्भुज ठाकुर मार्ग की है. यह रोड अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ जहाँ यह रोड जाम के वक्त रामदयालु से आने वाले वाहनों को लॉ कॉलेज के रास्ते पार्वती सिनेमा कलमबाग रोड में निकालती है. यह रोड वार्ड नं 29 में है विदित हो के इस वार्ड से ही हमारे विधायक एवं मंत्री सुरेश शर्मा आते है, एवं गोआ की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, डॉ प्रोफेसर तारण राय, देवांशु किशोर, युवा मोर्चा के अभिमन्यु तिवारी जैसे लोगो का आवास है. फिर भी यह रोड इतना उपेक्षित है, आपको बता दे वर्तमान पार्षद श्रीमती रंजू सिन्हा पिछले तीन बार से इस वार्ड के पार्षद है. इनका भी रोज़ का आना जाना है इस रोड से फिर भी ये हालात है. सुरेश शर्मा मंत्री बनने से पहले इस रोड का कायाकल्प का आश्वासन लोगो को दिए थे लेकिन आज मंत्री बनने के बाद भी हालत बद से बदतर है.