बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-थ्री की कॉपियों की जांच शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षक नियुक्त कर लिए गए हैं। कॉपी जांच के लिए विवि परीक्षा भवन व आरडीएस कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। पांचों जिलों में हुई परीक्षा के बाद कॉपियां बीआरएबीयू में मंगा ली गई हैं। विवि ने मूल्यांकन केन्द्रों पर इन कॉपियों को भेज भी दिया है। पिछले साल सत्र 2017 की परीक्षा वर्ष 2018 के मार्च में हुई। एक साल परीक्षा लेट होने के कारण रिजल्ट आने में भी देरी हो रही है।
Input : Hindustan