उत्तरी अमेरिकी देश मैक्सिको में फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने वाली एक महिला डॉक्टर को दौरे पड़ने, सांस लेने में परेशानी होने तथा इंसेफैलोर्माइलिटिस की समस्या के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा, “एक 32 वर्षीय महिला डॉक्टर को दवा निर्माता कंपनी फाइजर की कोरोना की वैक्सीन लगाने के आधे घंटे के भीतर ही त्वचा पर चकते, दौरे पड़ने, मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना और सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

वैक्सीन लगाने के बाद महिला डॉक्टर को हुई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में इंसेफैलोर्माइलिटिस का पता चला है। डॉक्टर की हालत स्थिर है और उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर को कुछ दवाईयों से अलर्जी संबंधी परेशानी पहले भी रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से प्रभावित मैक्सिको में इस महामारी के कारण अब तक 1.26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व में कोरोना से 8.46 करोड़ लोग प्रभावित : दूसरी ओर, विश्व में कई देशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकाकरण का अभियान शुरू होने के बीच इस महामारी का प्रकोप जारी है और अब तक इससे दुनियाभर में करीब 18.36 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 8.46 करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 8,45,88,500 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18 लाख 35 हजार 788 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित, भारत दूसरे नंबर पर : इस बीच, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.04 करोड़ हो गई है, जबकि 3,50,186 लोगों की मौत हुई है। संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 23 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 99.27 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.47 लाख रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,435 हो गई है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 77.16 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी से 1,95,725 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Previous articleराजगीर में अगले महीने से शुरू हो जायेगा 8 सीटर रोप-वे, बंद केबिन से उठाइये पहाड़ी वादियों का लुफ्त
Next articleलालू के लाल तेजस्वी यादव बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, श्रद्धानंद महाराज ने की भविष्यवाणी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अभी भले ही कुछ विघ्न-बाधा आई है, लेकिन कुछ समय बाद सारा संकट दूर होगा और वो देश का नेतृत्व करेंगे.” यह बातें रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने कही है. बता दें कि हर रोज कोई न कोई पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मिलने पहुंचता है. 1 जनवरी को उनके जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. इसी क्रम में रविवार को स्वामी श्री श्रद्धानंद महाराज राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. राबड़ी देवी से मिलने के बाद स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने कहा कि आपका बेटा तेजस्वी एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. भले ही अभी कुछ विघ्न-बाधा आई हो लेकिन कुछ समय के बाद सारा संकट दूर होगा और आपका बेटा देश का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि काफी समय पहले हमारे गुरू महाराज ने अखिलेश यादव के बारे में कहा था कि वो एक दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. ऐसा ही हुआ और अखिलेश आगे चलकर यूपी का सीएम बने. बताया जाता है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इस बाबा से मिलने हमेशा उनके आश्रम जाते थे. इस बाबा का आश्रम यूपी के वाराणसी के पास है. वहीं, बिहार के बख्तियारपुर में भी बाबा ने अपना आश्रम बनाया है. राबड़ी देवी से मिलने के बाद बाबा ने उनको गीता और प्रसाद दिया और लालू यादव के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की है.