बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) में नौ अप्रैल से द्वितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अथ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। रौल नंबर वाइज 25 अप्रैल तक निर्धारित तिथियों में वेटनरी परिसर में काउंसिलिंग के लिए वेबसाइट (www.bssc.bih.nic.in) पर सूचना अपलोड कर दी गई है।

काउंसिलिंग में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा शारीरिक जांच परीक्षा में प्रयुक्त प्रवेश पत्र की मूल कॉपी के साथ उपस्थित होना है। इसके साथ-साथ पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित कागजात की मूल और तीन फोटो कॉपी भी लाना अनिवार्य है।

पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी एजेंसी द्वारा जारी अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र स्वीकार किए जाएंगे। जन्म प्रमाण के लिए मैट्रिक या उसके समकक्ष के प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मैट्रिक से स्नातक के सभी अंक और प्रमाण पत्र की मूल और तीन स्वअभिप्रमाणित कॉपी लाना अनिवार्य है।

आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति और क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए सबमिट आवेदन की स्वअभिप्रमाणित प्रति भी लाना होगा। हाल में खींचे गए तीन कलर फोटो काउंसिलिंग के दौरान देना होगा। काउंसिलिंग में पर्याप्त संख्या में योग्य अभ्यर्थी के नहीं पहुंचने पर द्वितीय चरण की काउंसिलिंग भी आयोजित की जा सकती है।

Input : Daink Jagran

Previous articleसार्वजनिक शौचालयों के लिए शहर में जगह चिह्नित
Next articleअजग-गजब: बिहार में यहां रेड सिग्नल पर दौड़ती हैं ट्रेनें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here