अपराध नियंत्रण की दिशा में एसएसपी हरप्रीत कौर ने एक और पहल की है। बुधवार को क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) का गठन किया है जो सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक शहर के मुख्य मार्ग व गली-मोहल्लों में बाइक से पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही बैंक व वित्तीय संस्थानों का भी औचक निरीक्षण करना है। शहर के संवेदनशील इलाकों की भी मॉनिटरिंग करनी है। संदिग्धों पर नजर रखने व वाहन चेकिंग आदि की जिम्मेवारी क्यूआरटी को दी गई है। पहले दिन क्यूआरटी टीम ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही कई संवेदनशील इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी ने बताया कि दारोगा आरपी गुप्ता व हवलदार सेराज खान के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया है। इससे पूर्व क्यूआटी के जवान थाने में टाइगर मोबाइल के तौर पर तैनात थे।

IPS, SSP, Muzaffarpur, Bihar, Super Cop

Input : Live Hindustan

Previous articleमुबारक: नजर आया चांद, गुरुवार को होगा रमजान का पहला रोजा
Next articleकर्नाटक में सस्पेंस खत्म, येद्दयुरप्पा को सरकार गठन का आमंत्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here