बरुराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव के समीप अपराधियों ने के एक तिरपाल के कारोबारी से हथियारों के बल एक बड़ी वारदात को अंजाम दी. पिस्तौल सटाकर मोटरसाइकिल लूट ली. विरोध करने पर तमंचे की बट से व्यापारी की पिटाई कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. व्यापारी ने इस संबंध में मंगलवार के देर शाम बरुराज थाने में लिखित आवेदन दिया. वहीं पुलिस मामला को लूट का बताने की बजाए आपसी रंजिश का बताकर दबाने में जुटी हुई है. पीड़ित में कांटी थाना क्षेत्र के राजीव कुमार शामिल हैं.
पिस्तौल सटाकर मोटरसाइकिल लूट लिया
बताया जा रहा है कि दिन हरदिन के तरह वे तिरपाल बेचकर कांटी घर लौट रहा था. इसी बीच गुरुवार के दिन लक्ष्मिनिया नहर के समीप वे अपने बाइक से तिरपाल बेचने के बाद वे अपने घर लौट रहा था. इसी बीच एक बाइक सवार दो अपराधियों ने कारोबारी का पीछा करने लगे. लक्ष्मिनिया नहर के समीप अपराधियों ने पीछाकर मारपीट करते हुए कनपटी पर पिस्तौल सटाकर मोटरसाइकिल एवं पॉकेट से नगदी लूट लिया.
फिर हथियार लहराते हुए वे भाग निकले. मामले में पीड़ित ने बरुराज थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग किया. उधर बरुराज थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी घटना के आलोक में पूरी जानकारी देने से इंकार किये. इधर पश्चिमी इलाके के तेज तरार डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद ने घटना के आलोक में बताया की घटना की जानकारी मिली हैं. सभी बिंदुओं पर तहकीकात किया जा रहा हैं. इधर महिला पुलिस कप्तान (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने बताई की मामला संज्ञान में आया है. सभी बिंदुओं पर तहकीकात किया जा रहा हैं. थानेदार को कड़े निर्देश दिए गए हैं.
बरुराज में बढ़ी अपराध की ग्राफ, दहशत में लोग
बरुराज थाना क्षेत्र के इलाकों में दिन पर दिन लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसको लेकर व्यवसायियों एवं ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि एसएसपी हरप्रीत कौर द्वारा जिले के चार्ज संभालने के बाद अपराध पर नियंत्रण होने की उमीद थी. लेकिन बरुराज में अपराधिक वारदात दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. लोग अपने घर मार्केट बाजार जाने में पूरी तरह असुरक्षित होने की बात बताते हैं. इधर थानेदार अपनी ड्यूटी की लंबी-लंबी कहानियां सुनाते हैं. तो दूसरे तरफ सूत्रों द्वारा अपराधिक वारदात में प्रशासनिक सहयोग देने का आरोप भी लगाया गया है.
Input : Live Hindustan