मुज़फ़्फ़रपुर में अपराधियों ने फिर से एक लूट कांड को अंजाम दिया है. मामला ज़िला के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. आज सुबह करीब 11:30 बजे व्यवसायी पंकज मिश्रा के द्वारा मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक से 9 लाख रुपया का निकासी किया गया. खगड़िया में चल रहे उनके सिंचाई विभाग के कार्य में लगे लेबर को पेमेंट करने के लिए पैसा निकाला गया था. बैंक से पैसा निकालने के बाद पंकज मिश्रा अपने घर जा रहे थे. पंकज मिश्रा का घर अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर वाजिद में है.
घर जाने के क्रम में किसी निजी कार्य को निपटाने के लिए अहियापुर थाना क्षेत्र के अथरी मार्केट के समीप स्कार्पियो को खड़ा कर दिया. गाड़ी को लॉक कर अपने ड्राइवर के साथ अपना काम करने चले गए. काम निपटाने में उन्हें कुछ समय लग गया.
जब पंकज मिश्रा अपना काम खत्म कर गाड़ी के पास आए तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गया. पंकज मिश्रा ने देखा कि उनके स्कार्पियो का शीशा टूटा हुआ है. आनन फानन में सबसे पहले उन्होंने गाड़ी में रखे पैसा को चेक किया. अपितु गाड़ी से पैसा गायब था.
पंकज मिश्रा के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए. पंकज मिश्रा ने इस घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी. पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा आस पास के कैमरा के रिकॉर्डिंग को खंगाला गया. तभी एक CCTV में एक वीडियो सामने आया. जिसमे दिखा कि दो बाइक से चार लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों मोटरसाइकिल दो दिशा से स्कार्पियो के समीप आया. स्कार्पियो से पैसा निकाला और दोनों मोटरसाइकिल दो दिशा में चल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें वीडियो:
Input : Live Cities