अपराधियों ने शनिवार रात करीब नौ बजे मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर बाइक सवार दो भाइयों को गोली मार दी। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने फोरलेन को घंटेभर तक जाम रखा। बाद में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। 1अहियापुर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों की पहचान बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानूछपरा गांव निवासी सचिन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र सुजीत कुमार व अरविन्द कुमार के रूप में हुई है। बड़े भाई सुजीत के पेट व छोटे अरविन्द के पैर में गोली लगी है। दोनों बैरिया से दरभंगा जा रहे थे। अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव के समीप पहुंचने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया और मोबाइल आदि लूट लिए। अरविन्द अपने बड़े भाई को बाइक के पीछे बैठा कर अपराधियों का पीछा करने लगा। दोनों को अपने पीछे आते देख अपराधियों ने गोली चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग जुट गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया। सुजीत दरभंगा में मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में काम करता है। वह अपने छोटे भाई अरविन्द को दरभंगा नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज के लिए ले जा रहा था।
मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर मिठनपुरा के समीप घटना
विरोध में ग्रामीणों ने घंटेभर किया फोरलेन को जामइलाजरत गोली से जख्मी युवक
Input : Dainik Jagran