जम्मू कश्मीर के शोपियां में 23 जून 2019 को हुये मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान बिहार के लाल सोनू गौतम को राष्ट्रपति के द्वारा शौर्य दिवस के मौके पर वीरता मेडल से सम्मानित किया गया हैं। यह पुरस्कार उन्हें भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला के हाथों प्रदान किया गया।

बचपन से हीं सेना मे जाने का था सपना

बक्सर जिला के इटाढ़ी प्रखंड के चिलहर गाँव के निवासी सोनू गौतम को उनकी इस वीरता पुरस्कार पर पिता रामनाथ सिंह और पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा हैं। उनके पिताजी रामनाथ सिंह ने बताया की, सोनू बचपन से हीं बहुत साहसी था।और सेना में भर्ती होकर अपने देश सेवा करने का उसका बचपन से हीं सपना था।

जम्मू कश्मीर के शोपियां मे मारे थे 4 आतंकी

जम्मू कश्मीर के शोपियां 23 जून 2019 को सूचना मिली थी कि कई आतंकवादी एक जगह छिपे हुए जहां पहुंचने पर आतंकियों ने भागने का प्रयास किया, जिस पर सोनू गौतम व उनके एक अन्य साथी संजीव कुमार ने आतंकवादियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी। लेकिन दूसरी तरफ से आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरू की जिस पर इन दोनों सीआरपीएफ़ जवानों ने जवाबी फायरिंग कर 4 कट्टर आतंकवादीयों को मार गिराया । वहीं आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ था।

Previous article65 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले नहीं कर सकेंगे हजयात्रा; सउदी सरकार ने लगाई पाबंदी
Next articleबेगूसराय : खेत की खुदाई करने पर निकला शिवलिंग; दर्शन के लिए उमड़ी भीड़