अपने साले की शादी में डांस करने वाले ‘जीजा’ इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव की नॉर्मल लाइफ अब पूरी तरह बदल गई है।

यहां तक कि उनकों फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे हैं। खुद बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी समेत कुछ फिल्म डॉयरेक्टरों ने उनसे फोन पर बात कर मिलने के लिए मुंबई बुलाया है।
‘डांसिंग अंकल’, ‘डांसिंग जीजा’ और ‘गोविंदा अंकल’ के नाम से मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव मानते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक वीडियो उनकी जिंदगी बदल देगा। प्रो. संजीव की जिंदगी पिछले एक हफ्ते में पूरी तरह बदल चुकी है। वो जहां भी जाते हैं, लोगों की भीड़ उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़ती है।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के अलावा कुछ अन्य डॉयरेक्टरों ने संजीव को फोन कर मिलने के लिए बुलाया है। उन्हें फोन पर फिल्म में एक्टिंग करने का ऑफर भी दिया गया है। मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव के फैन तो खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हो गए हैं। इसके अलावा उनके फैंस की लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता भी शामिल हो गए हैं।

प्रो. संजीव बताते हैं कि साले की शादी में लेडीज संगीत के दौरान मैं डांस कर रहा था। वीडियो मेरा छोटा साला और साली बना रहे थे। लेकिन किसी अन्य मेहमान ने भी वीडियो बनाया और सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके वीडियो इतने मशहूर होंगे। भगवान उसे खुश रहे, जिसने उनका यह वीडियो बनाया।

प्रो. संजीव बताते हैं कि 1982 से 1998 तक काफी स्टेज प्रोग्राम्स दिए। लेकिन इसके बाद नौकरी और पारिवारिक समस्या के कारण उनका डांस छूट गया था। इस दौरान वो मोटे भी हो गए, लेकिन शादियों में डांस करना उन्होंने नहीं छोड़ा। प्रो. बताते हैं कि वे अपने और पिताजी के जमाने से लेकर नई पीढ़ी तक सब कलाकारों के गानों पर डांस करते हैं। चाहे शम्मी कपूर हों, मिथुन हों, गोविंदा हों या ऋतिक रोशन। लेकिन गोविंदा की स्टाइल उन पर फिट बैठती है, इसलिए मजा आता है।

प्रोफेसर साहब के मुताबिक, उनकी मां क्लासिक डांसर रही हैं। कॉलोनी के बच्चे उनसे डांस सीखने आते थे। जब वे छोटे थे, तब वे बच्चों का मजाक उड़ाते थे, लेकिन बाद में खुद भी डांस करने लगे। प्रो. संजीव जब नागपुर के प्रियदर्शिनी कॉलेज से BE कर रहे थे, तब आर्केस्ट्रा से जुड़े रहे। इस ऑर्केस्ट्रा ने जॉनी लीवर जैसे बड़े कलाकार दिए हैं।

 

मुजफ्फरपुर नाउ को यूट्यूब पे सब्सक्राइब करें इस लिंक पे क्लिक करके  YouTube

 

Advertise, Muzaffarpur Muzaffarpur Now

Previous articleकेंद्र का बिहार को तोहफा- इन इलाकों के विकास के लिए 20142 लाख की विशेष सहायता
Next articleअब हरभजन सिंह चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here