दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करना पड़ रहा महंगा, पटना से ढाई गुना तक अधिक हुआ दरभंगा से दिल्ली और मुंबई का विमान किराया

दरभंगा एयरपोर्ट को बंद करने की साजिश की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पटना की तुलना में दरभंगा एयरपोर्ट आने जाने वालों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो यात्रियों में कमी आएगी और लोग धीरे धीरे दरभंगा एयरपोर्ट के बदले पटना का रूख करना शुरू करेंगे.

छठ के बाद वापसी के लिए पटना की तुलना में दरभंगा से मुंबई और दिल्ली का हवाई किराया दो से ढाई गुना तक ऊंचा हो गया है. मंगलवार शाम पांच बजे बुधवार और गुरुवार के लिए मुंबई रूट में पटना से हवाई किराया लगभग 5200 रुपये, जबकि दरभंगा से लगभग 9600 रुपये चल रहा था. दिल्ली रूट में पटना से हवाई किराया लगभग 4.5 हजार रुपये और दरभंगा से लगभग 7.5 से 12 हजार रुपये के बीच चल रहा था.

दरभंगा की तुलना में पटना से जाना ही सस्ता
ऐसे में हवाई मार्ग से दिल्ली और मुंबई जाना हो तो दरभंगा की तुलना में पटना से जाना ही सस्ता होगा. बेंगलुरु जाने के लिए पटना और दरभंगा दोनों रूट समान है. बुधवार को दरभंगा से जाना सस्ता है, जबकि गुरुवार को पटना रूट ही सबसे सस्ता विकल्प है. सिर्फ छठ ही नहीं बल्कि उसके बाद भी अगले दो-तीन महीनों में अधिकतर दिन पटना रूट की तुलना में दरभंगा रूट में ही हवाई किराया अधिक है. यह बताता है कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या अधिक है और उसके फ्लाइटों की अक्युपेंसी रेट भी अधिक है.

पटना से किराया महानगर : मुंबई 5259- 5259, दिल्ली 4630- 4630, बेंगलुरु 9129- 9203

दरभंगा से किराया : महानगर 24- 25, मुंबई 9602 -9676, दिल्ली 12226 -7502, बेंगलुरु 9024 -11386

Previous articleबिहार में चल रही बाइक-कार चोरों की मौज, हर महीने गायब हो रहे 350 वाहन
Next articleबिहार से बाहर दिल्ली-मुम्बई जाने वाले रेल यात्रियों की होगी कोरोना जांच, आदेश जारी