11 मार्च को हुई दारोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जांच करेगी। अभ्यर्थियों की प्रश्नपत्र लीक होने की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है। राजधानी पटना समेत राज्यभर में अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व पेपर वायरल होने जैसी कई गड़बड़ी को लेकर आंदोलनरत हैं। इस सिलसिले में आरा में एफआइआर भी दर्ज है। उधर, बुधवार को कुछ अभ्यर्थियों ने डीजीपी केएस द्विवेदी को पूरे मामले में जांच के लिए आवेदन के साथ साक्ष्य सौंपने का दावा किया। माना जा रहा है कि इसी आधार पर डीजीपी ने ईओयू को जांच के आदेश दिए हैं।