दो दिन पहले डीएम मो. सोहैल के औचक निरीक्षण व इस दौरान दिए गए आदेश निर्देश पर सदर अस्पताल में काम शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को पुरुष वार्ड से खिड़कियों व दरवाजों पर पर्दे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। तीन से चार दिन में पर्दा लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह मरीजों को भोजन में रात्रि में अंडा दिया जा रहा है। डीएस डॉ. एनके चौधरी ने रात में खाने की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। ओपीडी में भी सुधार हुआ है। डॉक्टर भी निर्धारित समय कुछ विलंब से डयूटी पर मौजूद थे। सीएस डॉ. ललिता सिंह बार-बार ओपीडी का हाल ले रही थी। हालांकि सुबह में बारिश होने से ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम थी। अस्पतला प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि बेड भी साफ करने काम शुरू हो गया है। तीन-चार दिन बाद अस्पताल चकाचक होगा। गौरतलब है कि अस्पताल में गंदगी देखकर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताई। अस्पताल प्रबंधक को ही साफ करने को कह दिया था। इसको देखते हुए सफाई के साथ अस्पताल सभी तरह की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। पुरुष सर्जिकल वार्ड के बाथरूम को चकाचक किया गया है। दरवाजे का मरम्मत करवा दिया गया है।

Input : Hindustan

Previous articleअतुल्य की जमीन के सौदागरों को तलाश रही सीबीआई
Next articleदर्दनाक हादसा: दिल्ली जा रही बस में लगी भयंकर आग, फिर हुई ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here