गुरुवार को बिहार के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में सात की मौत हो गई। इन हादसों में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बांका जिले के बाराहाट में बुधवार की रात एक हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन की मौत इलाज के क्रम में भागलपुर में हो गई है। विरोध में लोगो ने सड़क जाम कर दिया है। मृतकों में संगीता कुमारी, अमन कुमार, मंटू साह, खुशी कुमारी और रामानंद साह शामिल है। सभी शादी की खरीदारी कर भागलपुर से लौट रहे थे। इसी क्रम में ऑटो में हाइवा ने टक्कर मार दी।
सारण जिले के रसूलपुर के चैनवा गांव के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Input : Dainik Jagran