शुक्रवार का दिन कई परिवारों के लिए ब्‍लैक फ्राइडे साबित हुआ। हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गई। सड़क हादसे ने घर के चिराग को छीन लिया। बिहार के अलग-अलग जगहों पर हादसों में दो की मौत हो गई। वहीं, कई अन्‍य घायल हो गए।

वैशाली जिले के महुआ निबंधन कार्यालय में कार्यरत कातिब दिवाकर कुमार के 17 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार एवं उनकी पत्नी की शादी समारोह से मुजफ्फरपुर से लौटने के क्रम में दिघड़ा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, कातिब की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कातिब मौहद गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल महुआ में परिवार के साथ रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना गुरुवार की देर रात की है।

जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव के समीप एन एच 110 पर सड़क दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत हो गई। मृतक धामापुर गांव का निवासी था। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया।

बेगूसराय जिले में ट्रक एवं तेल टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़े तीन आदमी उसकी चपेट में आ गए। दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफर नगर की है।

बक्‍सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत चौसा मोहनिया रोड पर तेज रफ्तार बेलोरो की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के डिहरी पंचायत के लेडही डेरा के त्रिवेणी यादव का पुत्र बताया जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चौसा मोहनिया रोड को जाम कर दिया है।

Shyam Opticals, Muzaffarpur

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्‍य गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया है।

पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया-मैनाटांड मुख्य सड़क पर बलथर थाना क्षेत्र के झुमका पकड़ी गांव के पास बारात से लौट रही बोलेरो और बालू लदी ट्रैक्टर से टक्कर में बोलेरों पर सवार सात लोग घायल हो गये। सूचना पर बलथर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।  पीएचसी के चिकित्सकों​ ने सभी घायलों की गंभीर स्थिति देखकर बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि बारात गोपालपुर थाना क्षेत्र के परसौना से पूर्वी चम्पारण के रक्सौल भेलाही के पास भरवलिया गई थी। घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी​ मनोज साह (35) , गुलशन कुमार(21), राजा कुमार(16), लक्ष्मण कुमार(18), सुभाष साह (37), नरकटियागंज के रामायण साह (50) व चंचल दास (54) शामिल हैं।

आपके पास है नया आइडिया तो सरकार के इस चैलेंज में भाग लीजिए और जीतिए एक करोड़

घायलों में परसौना के मनोज साह, गुलशन कुमार और राजा कुमार की स्थिति ज्यादा नाजुक बताई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो बीआर-22-पी-1266 जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक भी वाहन लेकर भाग निकला है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घायलों का बयान आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Input : Dainik Jagran

Previous articleराजधानी पटना में चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें
Next articleपांच लाख की आबादी पर चार फॉगिंग मशीन, वह भी एक महीने से पड़ी हैं ठप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here