बीते दिनों में मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला में कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है. कुछ दिनों पूर्व ही भीषण बस दुर्घटना हुई थी. वही आज ज़िला के मोतीपुर थाना क्षेत्र में फिर से सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क दुर्घटना ज़िला के मोतीपीर थाना क्षेत्र के बलमी चौक के समीप हुई है. आपको बता दे कि वाहन दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वही गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए SKMCH मे भर्ती कराया गया है. जख्मी व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम “ली” बताया है.
आज सुबह दोनो पटना एयरपोर्ट उतरे थे. दोनो चाइना से हिंदुस्तान आए थे. कारोबार के सिलसिले में नेपाल जा रहे थे. चुकी दोनो को नेपाल जाना था.तो पटना एयरपोर्ट से सूमो बुक किया. सूमो में सवार होकर दोनो काठमांडू जा रहे थे. तभी रास्ते मे सड़क दुर्घटना हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले से सड़क पर खड़ी ट्रक में सूमो गाड़ी ने जोर दार टक्कर मारा जिससे यह घटना हुई है. मोतीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।
