उत्तर बिहार में गुरुवार की दोपहर आंधी-पानी ने भारी तबाही मचाई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। मुजफ्फरपुर में कई बड़े पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए। समाहरणालय परिसर स्थित भारत माता नमन स्थल को क्षति पहुंची है। साहेबगंज थाना क्षेत्र के तारावां गांव में वज्रपात से दीपक कुमार (40) व रूपछपरा में देवेंद्र राय की आठ वर्षीय पुत्री गुड्डी कुमारी की मौत हो गई।
दीपक पूरन छपरा बाजार से घर लौट रहे थे। गांव पहुंचते ही वे आंधी की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद में आंधी से पेड़ गिरने के कारण सूरज कुमार व रोहित कुमार घायल हो गए। सबसे अधिक क्षति पूर्वी चंपारण में हुई। चकिया में पेड़ के नीचे दबने से देवपुर निवासी कमलेश कुमार पटेल के पुत्र डब्ल्यू कुमार की मौत हो गई, जबकि दिलीप कुमार घायल हो गए। इसी तरह केसरिया में ठनका(वज्रपात) गिरने से ढेकहा निवासी दिनेश सहनी के तेरह वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गई। मेहसी के विशंभरपुर में इसी तरह की घटना में ठनका गिरने से नाजिद खान, पिता सऊद खान की मौत हो गई। पिपराकोठी में ठनका गिरने से ही रामगढ़ महूआवा के किशोरी महतो के 11 वर्षीय पुत्र सन्नी की मौत हो गई। राजेपुर में भी एक बच्चे की मौत ठनका से हुई है।
मुजफ्फरपुर में वज्रपात से दो लोगों की मौत
पूर्वी चंपारण के चकिया में पेड़ के नीचे दबने से एक की मौत
पू. चंपारण में ही ठनका की चपेट में आने से चार ने गंवाई जान
शिवहर में गिरे पेड़ की जद में आने से किशोर की मौत
दरभंगा में दो लोगों की मौत केवटी में ठनका की चपेट में आने से महिला झुलसी
Input : Dainik Jagran