शहर में शौचालय सफाई व टैंकर से पानी की सप्लाई समेत विज्ञापन शुल्क में दो से छह गुनी तक वृद्धि कर दी गई है। होल्डिंग टैक्स नहीं बढ़ेगा, लेकिन नए सिरे से प्रॉपर्टी असेस्मेंट कराना होगा। इसके साथ ही सेल्फ असेस्मेंट भी लागू होगा। इसके तहत मकान मालिक अपने मकान पर खुद टैक्स निर्धारित करेंगे। ये निर्णय शनिवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिए गए। साफ-सफाई के मुद्दे पर वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। तो, हंगामे के बीच ही शहर में एलईडी लाइट लगाने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के मौखिक प्रस्ताव पर नगर भवन पुस्तकालय व तिलक मैदान औषधालय के नवीकरण को मंजूरी दी गई। सफाई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए निजी स्कूल की तरह तिलक मैदान में उच्चस्तरीय स्कूल बनाने का निर्णय हुअा। नगर आयुक्त संजय दूबे ने कहा कि लाइट लगाने वाली एजेंसी ईईएसएल 7 साल रखरखाव भी करेगी। दो पार्ट में 3.5-3.5 करोड़ का भुगतान एजेंसी को करना है। पूरे शहर में एलईडी लाइट का केबल होगा। एक बटन दबाने से पूरा शहर रोशन हो जाएगा। एलईडी 3 फेज में लगेंगी। पहले जहां वेपर लाइट हैं, फिर जिन पोल पर लाइट नहीं है। अंत में पोल लगाकर लाइट लगाई जाएंगी। 5000 एलईडी लाइट आ चुकी हैं। उधर, वार्ड पार्षद नंद कुमार साह पिट निर्माण व सफाईकर्मियों की हाजिरी के मुद्दे उठाने पर हाथ उठा कर पार्षदों का समर्थन मांगा गया। मेयर खेमे व सशक्त स्थाई समिति के पार्षदों ने कहा- जांच करा लें। नगर आयुक्त ने जवाब दिया- बगैर अनुमति व टेंडर मामले में जांच के साथ विभागीय कार्रवाई हो रही है।

Muzaffarpur Nagar Nigam

 

तिलक मैदान रोड स्थित अस्पताल व नगर भवन पुस्तकालय का कराया जाएगा नवीनीकरण 

 

होल्डिंग टैक्स नहीं बढ़ेगा, प्रॉपर्टी असेसमेंट नए सिरे से; टैंकर पानी, टॉयलेट सफाई व विज्ञापन दर में भारी वृद्धि 

 

इन सुविधाओं पर बढ़ाया गया है शुल्क 


आवासीय परिसर के शौचालय की सफाई को पहले लगते थे 500, अब लगेंगे 1000 रुपए
कॉमर्शियल जगहों पर शौचालय सफाई के लिए अब तक लगते थे 1000,अब 1500 रुपए
घरेलू उपयोग के पानी को अब प्रति टैंकर 500 व व्यावसायिक के लिए 1000 रुपए लगेंगे
छोटे वाहनों के सर्विसिंग सेंटर को प्रतिवर्ष 12 हजार, बड़े सर्विसिंग सेंटर के लिए 20 हजार

विज्ञापन शुल्क में वृद्धि की दर 


60 रुपए प्रति वर्ग फीट सरकारी भवन या जमीन पर होर्डिंग के लिए, पहले 25 रुपए था
60 रुपए प्रति वर्ग फीट विद्युत पोल पर विज्ञापन बोर्ड का शुल्क, पहले 25 रुपए था
30 रुपए वर्गफीट निजी भवन या जमीन पर लगी होर्डिंग के लिए, पहले 6 रुपए था
5 हजार रुपए अब प्रति तोरण द्वार देने पड़ेंगे, अब तक लगते थे ढाई हजार रुपए
25 हजार रुपए सिनेमा हॉल में प्रचार का शुल्क लगेगा, पहले लगते थे 5000 रुपए
60 हजार रुपए यूनिपोल पर विज्ञापन वार्षिक जमानत राशि, पहले 30 हजार थी।

 

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय 


बैठक में नहीं पहुंचने पर मुशहरी सीओ व शहरी एसडीपीओ के वेतन की कटौती के लिए डीएम को भेजा जाएगा पत्र
नगर आयुक्त हर दिन एक वार्ड में स्थानीय पार्षद के साथ करेंगे भ्रमण
सड़क-नाले-पाइपलाइन मरम्मत पर 7.5 लाख तक होगा विभागीय काम
फिलहाल बुडको से लगे 30 करोड़ के वाटर पंप से नहीं होगी जलापूर्ति
प्रत्येक वार्ड में जलापूर्ति पाइप लाइन की दो योजनाओं पर होगा कार्य
25 लाख तक की योजनाओं का वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर होगा टेंडर

घर-शौचालय योजना कर्मी पर गड़बड़ी का आरोप, होगा निलंबन-ट्रांसफर

सरकार से आवंटित राशि का मेयर व डिप्टी मेयर को देना होगा हिसाब

बोर्ड की बैठक में शामिल महिला पार्षद। इस बार बैठक के दौरान सभागार से उनके पति और कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया (बाएं) और निगम बोर्ड की बैठक में अपनी बात रखते बोर्ड के सदस्य पार्षद।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

हंगामे पर ठेला मरम्मत को दो हजार तक के बिल भुगतान को मिली मंजूरी

साफ-सफाई पर खर्च के लिए पैसे नहीं मेयर के लिए खरीदी जाएगी महंगी कार 

गलियों में ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते। वार्डों में मिले ठेले खराब हो चुके हैं। लेकिन, टायर-ट्यूब लगाने के रुपए नहीं मिलते। ट्रैक्टर में खराबी बता दो-दो दिन कूड़े का उठाव नहीं होता है। इसे लेकर प्रत्येक वार्ड पार्षद ने बैठक में नाराजगी जताई। हंगामे के बीच ही जब वार्ड 24 के पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू ने मेयर सुरेश कुमार के लिए लक्जरी कार खरीदने का प्रस्ताव लाया तो तत्काल मेयर-डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के लिए एक-एक गाड़ी खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। लेकिन, हंगामा जब जारी रहा तो नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड पार्षद ठेला मरम्मत करा लें, दो हजार तक के बिल का भुगतान नगर निगम से कराया जाएगा। बैठक में चंदवारा पिट निर्माण में अनियमितता व सफाईकर्मियों की पार्षद के घर हाजिरी पर राजनीति खुलकर सामने आई।

 

डिप्टी मेयर बोले- अब तक जो भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए गए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं? 

बैठक के अंत में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने कहा कि अब तक भ्रष्टाचार के जो मुद्दे उठाए गए उन पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। नगर आयुक्त ने उनसे उदाहरण देने को कहा। तब डिप्टी मेयर ने आवास व शौचालय निर्माण के लिए आमलोगों से रुपए वसूली का मुद्दा उठाया। मेयर से लेकर अन्य सारे वार्ड पार्षदों ने भी डिप्टी मेयर का समर्थन किया। इस पर नगर आयुक्त ने कहा आरोपित कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डिप्टी मेयर ने कहा- इससे काम नहीं चलेगा। तत्काल उसे पद से हटाकर निलंबित कीजिए।

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK

पार्षदों ने उठाए ये महत्वपूर्ण मुद्दे 


बियाडा ने आउटलेट बंद कर दिया है। मिठनपुरा के 8 वार्डों से पानी निकासी बंद है। बरसात में वो वार्ड गंदे पानी के तालाब बन जाएंगे। -मो. हसन, वार्ड-48
सहनी व कहार टोले में शौचालय बने, शीट नहीं लगी। नूनफर व सहनी टोला में पाइप लगी, मेनलाइन से जोड़ा नहीं गया। -हरिओम कुमार, वार्ड 4
बनारस बैंक चौक पर रोड क्रॉस कल्वर्ट का एस्टीमेट कम कर दिया गया है। इस कारण वहां पर पुलिया कमजोर हो जाएगा। – पवन कुमार, वार्ड 16
ब्रह्मपुरा चौक पर पोस्ट में पानी नहीं आता है। अवध बिहारी लेन में नाला जाम है। कबीर अंत्येष्टि की राशि बंद है। – राकेश कुमार, वार्ड तीन
पाइप लाइन की 130 योजनाओं का चयन किस आधार पर हुआ है। हकमारी नहीं हो, हर जगह समान काम हो। – गार्गी सिंह, वार्ड 36
पानी कल कैंपस में पार्क बने। कचरा पिट से दुर्गंध फैलेगी। आनंद कॉलोनी में नाले का पानी जमा है। – शिवशंकर महतो, वार्ड 45
मझौलिया मोहल्ले की पाइप में पानी नहीं आता है। अधूरी सड़क बनाकर ठेकेदार ने पेमेंट के लिए काम रोक दिया है। -अजय ओझा, वार्ड 27
बगैर पाइप लगाए लाखों रुपए का भुगतान उठा लिया गया है। पिछली बैठक में भी मुद्दा उठाया था कार्रवाई नहीं हुई। – संतोष महाराज, वार्ड 25
राधा कृष्ण केडिया स्कूल के निकट नाला बना, लेकिन रोड अधूरा है। बच्चे पानी से होकर स्कूल जाते हैं। – विकास कुमार, वार्ड 17
म्यूटेशन व नक्शा पारित करने का काम क्यों बंद है। केवल पार्षद के पैरवी पर नहीं सबके लिए काम हो। – संजय केजरीवाल, वार्ड 20

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleअब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा
Next articleचाहे दोस्त हो या दुश्मन, सुन सकेंगे हर किसी की बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here