बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को दलितो का नरसंहार करने वाली बताई हैं और रोहिणी आचार्य का मुँह भकोर देने की धमकी भी दी हैं। दीपा संतोष मांझी ट्विटर पर लालू परिवार के खिलाफ हमेशा बयान देती रहती हैं । और ज्यादत्तर उनके निशाने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रहीं हैं। दीपा मांझी ने रोहिणी पर एक बार फिर ट्वीट के जरिये हमला बोला हैं ।
जानिए पूरा मामला
बिहार विधान सभा मे सीएम नीतीश कुमार व बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुए तकरार का मामला बिहार विधान परिषद में भी गूंजा। और इसी क्रम में जदयू नेता अशोक चौधरी द्वारा लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर हमला के जवाब में राबड़ी देवी ने अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री नितीश का दलाल कहा था। इस मामले मे अशोक चौधरी ने भी राबड़ी देवी की शिक्षा को लेकर तंज कसा था, जिसके बाद राबड़ी देवी व राजद ने इसे महिलाओ का अपमान बताया था।
रोहिणी आचार्य ने अशोक चौधरी पर साधा निशाना
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले पर अशोक चौधरी को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट कर कहा की, ‘पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा हैं’ ।
पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 17, 2022
रोहिणी के ट्वीट पर जीतन राम मांझी की बहू ने किया पलटवार
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य को निशाने पर लेते हुये ट्वीट कर कहा की, ‘का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें? ई जंगलराज नहीं हैं जब तुमलोग दलितो का नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे, अब दलितो को कोई भी अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा। समझी की नहीं?’
का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं?
मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें?
ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे,अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा।
समझी की नहीं? https://t.co/SpMJ9totdV— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) March 19, 2022