बिग बॉस के घर से 2 कंटेस्टेंट्स अनूप जलोटा और श्रीसंत को सीक्रेट रूम में रखा गया है। यहां से दोनों ही बाकी घरवालों पर नजर रख रहे हैं। अब हाल ही में इस शो को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दीपक ठाकुर श्रीसंत को काफी मिस कर रहे हैं और उमके लिए एक गाना भी गाया। दीपक के इस गाने को सुनकर श्रीसंत भी इमोशनल हो गए।

देखें वीडियो-

श्रीसंत के खिलाफ दीपिका कक्कड़ ने किया वोट, फैंस ने कहा-दोगला

बीते दिन करणवीर वोहरा, नेहा पेंडसे और श्रीसंत में से घर वालों को एक कंटेस्टेंट के खिलाफ वोट करना था। बिग बॉस द्वारा किए गए इस अचनाक एविक्शन को लेकर घर का कोई भी कंटेस्टेंट पहले से तैयार नहीं था। इस दौरान सबसे हैरान कर देने वाला वोट टीवी की चहेती बहू दीपिका कक्कड़ का था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई।

दरअसल, शो में श्रीसंत को अपना भाई मान रही दीपिका ने बीते दिन श्रीसंत के खिलाफ ही वोट कर डाला। नेहा और करणवीर को बचाने के लिए दीपिका ने श्रीसंत के खिलाफ वोट किया, जिसके बाद श्री भी काफी हैरान नजर आए। लेकिन घर वालों के हिसाब से नहीं बल्कि दर्शकों की वोटिंग के हिसाब से श्रीसंत को घर से बाहर कर दिया गया और वो भी अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम का हिस्सा बन गए। लेकिन दीपिका का ये रूप देखकर उनके फैंस काफी भड़क गए और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी भला-बुरे कहने लगे। एक फैन ने तो दीपिका को दोगला तक कह डाला। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें दोहरी मानसिकता वाली कह डाला।

दीपक ने बिग बॉस घर मे मनाया मृणाल किशोर का जन्मदिन

दीपक ने मृणाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मृणाल उनके जीवन मे एक बड़े भाई की तरह हमेशा रहे और प्रोत्साहन करते रहे। दीपक के साथ बिग बॉस में घर के सभी प्रतिभागी ने मृणाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस प्रतिभागी सृष्टि रोड़ ने ख़ुद से मृणाल के जन्मदिन के अवसर पर बिग बॉस घर मे केक बनाया, जिसे पूरे घर वालों ने मिल कर काटा। मृणाल किशोर बोबीस एंटरटेनमेंट के संस्थापक है। और बिहार , झारखंड, उत्तराखंड नई दिल्ली, सहित कई राज्यो में सैकड़ो इवेंट कर के इवेंट मैनजमेंट क्षेत्र में सफलता पाई है।

deepak thakur, big boss, muzaffarpur, bihar

 

खैर इन सब बातों को छोड़िये, ये सब तो खेल में होता रहता है. आप सिर्फ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और हमारे बिहारी बाबू को ज्यादा से ज्यादा वोट देके एलेमिनेट होने से बचायें और ये सिद्ध कर दिजीये कि एक बिहारी सब पर भारी होता है.

 

दीपक को वोट करने के लिए पहला तरीका

https://www.voot.com/shows/bigg-boss/bigg-boss-season-12
CLICK HERE – IT WIL REDIRECT TO PAGE FROM WHERE YOU CAN VOTE DEEPAK

दीपक को वोट करने का दूसरा तरीका

 

Step 1 : Android या Ios Device पर Play Store से Voot App Download करें

 

Step 2 : Install हो जाने के बाद Voot App खोलें और अपने Facebook या Gmail Id से Login करें

 

Step 3 : दिए गए options में से Bigg Boss का Option चुने

 

Step 4 : Vote Now Option को चुने

 

Step 5 : दीपक ठाकुर को Select करके Submit करें

 

 

Previous articleश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में दीपावली के मौके पर 51 सौ दीयों की रोशनी से जगमग होगा गुरुघर
Next articleबच्चों को फ्री में पढ़ा रहे DM और उनकी पत्नी,कहा-पैसा नहीं चाहिए बस बच्चों को शिक्षित बनाना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here