मैरेज डे पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर व उनकी पत्नी को मुजफ्फरपुर की शाही लीची से मुंह मीठा कराने वाले सुधीर कुमार गौतम शुक्रवार सुबह रांची के दलादली स्थित महेन्द्र सिंह धौनी के फार्म हाउस पहुंचे। सुधीर ने धौनी समेत पूरे परिवार को शाही लीची का स्वाद चखाया। शाही लीची चखने के बाद धौनी ने कहा, वाह लीची में क्या मिठास है। धौनी ने अपने हाथों से नन्ही सी बेटी जीवा को लीची खिलाई। धौनी ने सुधीर से कहा, मेरी बेटी पहली बार लीची का मजा ले रही है।
सुधीर ने धौनी के पूरे परिवार के साथ सुबह का नाश्ता और दोपहर की लंच किया। शाम के वक्त उन्होंने धौनी की नन्ही सी बेटी जीवा को खिलाई। फिर सुधीर ने तीन बार आईपीएल जीतने के बारे उनसे बातचीत की। उन्होंने धौनी से पहला सवाल किया, आईपीएल के फाइनल में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला क्यों किया? इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि मेरी फिल्डिंग लाइन कमजोर थी व पूरा ध्यान बैटिंग पर था। दूसरी पारी के पांच ओवर में 20 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। फिर भी मैं नवर्स नहीं था। क्योंकि इसके बाद दो विकेट गिरने के बाद मेरे पास आठ विकेट बचे थे। उन्होंने तूफानी शतरीय पारी खेलने वाले शेन वाटसन की पूरी प्रशंसा की। धौनी ने सुधीर से कहा,आईपीएल-11 का खिताब जीतने के बाद मैं काफी प्रसन्न हूं। अभी आराम की जरूरत है और परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं।
करीब एक घंटे तक बातचीत के दौरान सुधीर ने उनसे मुजफ्फरपुर जिम खोलने की बात की। सुधीर ने कहा, 2012 में श्रीलंका में मुलाकात के दौरान मुजफ्फरपुर में जिम खोलने का आश्वासन दिया था। लेकिन, आश्वासन को कोई अमल नहीं हुआ। धौनी ने अपने जिम के मैनेजर पांडेय जी से बातकर मुजफ्फरपुर में जिम खोलने का पुन: आश्वासन दिया।
Input : Live Hindustan