शुक्रवार की देर शाम डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस सलौना रेलवे स्टेशन से पश्चिम बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। घटना रामपुर कोईरी टोल तथा पठान टोली के मध्य स्थित मानव रहित गुमटी के पास की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम के करीब 5:43 बजे 12235 अप साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस सलौना स्टेशन से गुजर रही थी। उसी समय एक ट्रैक्टर स्टेशन के पश्चिम मानव रहित गुमटी को पार करने की कोशिश करने लगा। परंतु, खगडिय़ा की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को देख ट्रैक्टर चालक ने हड़बड़ी में ब्रेक लगा दिया।

गनीमत रही कि ट्रैक्टर पटरी से सटकर रुक गई। इधर राजधानी के चालक ने भी ट्रैक्टर को ट्रैक के नजदीक खड़ा देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया। गति थोड़ी धीमी होने से ट्रैक्टर चालक को थोड़ा समय मिला जिससे उसने ट्रैक्टर को ट्रैक पार कराने लगा। परंतु, तब तक तेज रफ्तार के कारण राजधानी भी वहां आ पहुंची।

ट्रैक्टर के ढाला को पार करते ही राजधानी का इंजन ढाला को क्रॉस करते हुए आगे जाकर रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व मानव रहित इसी गुमटी पर एक पानी ढो रही एक पिकअप वैन के थ्रो पास मालगाड़ी की चपेट में आने से वैन के चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद रेल प्रशासन ने यहां पर स्थाई गार्ड की नियुक्ति कर दी है। परंतु, घटना के समय किसी कारण से वह गुमटी पर से गायब था।

Input :Dainik Jagran

Previous articleमुज़फ्फरपुर : ताड़ी दुकानों में छापा, सैकड़ों लीटर ताड़ी को किया नष्ट
Next articleछात्रसंघ चुनाव से पहले ही विवि में भिड़े अभाविप-वीएसएस; रोड जाम, आगजनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here