डीआईजी अनिल कुमार सिंह का कॉल नहीं उठाना ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को शुक्रवार की शाम महंगा साबित हुआ। एसएसपी के क्राइम मीटिंग में होने की वजह से पहले थानेदार ने डीआईजी का फोन नहीं उठाया। इस पर क्राइम मीटिंग में ही डीएसपी के मोबाइल पर कॉल कर डीआईजी ने थानेदार की बात से कराई। फिर भी थानेदार ने डॉक्टर से मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं की। लिहाजा डीआईजी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि शाम के समय एक डॉक्टर के साथ मेंहदी हसन चौक पर धक्का लगने पर मारपीट की घटना हो गई। इसके बाद उसने डीआईजी को कॉल कर घटना की जानकारी दी। डीआईजी ने जब थानेदार को कॉल किया तो कॉल नहीं उठा। दूसरी बार भी कॉल नहीं उठाने पर डीआईजी ने डीएसपी को कॉल किया, तब सभी अधिकारी एसएसपी की क्राइम मीटिंग में थे। इस पर डीएसपी ने थानेदार की डीआईजी से बात कराई तो उन्होंने मेंहदी हसन चौक की घटना में कार्रवाई के आदेश दिए, लेकिन थानेदार की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। डीआईजी के आदेश के आधे घंटे बाद भी जब कोई पुलिस अधिकारी मेंहदी हसन चौक नहीं पहुंचा तो डॉक्टर ने फिर से डीआईजी से शिकायत की। इस पर उन्होंने कार्रवाई की। उधर, अहियापुर थानाध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की गई है।
Input : Dainik Bhaskar