पटना से इलाहाबाद जाना अब सुगम होगा। जेट एयरवेज की पटना- इलाहाबाद-लखनऊ फ्लाइट मई के अंत तक शुरू हो जाएगी। उत्तर बिहार के लोगों के लिए भी खुशखबरी है। दरभंगा अब दिल्ली और बेंगलुरु से हवाई सेवा से सीधे जुड़ जाएगा। दोनों जगहों के लिए दरभंगा से जून में हवाई सेवा शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उड़ान योजना के तहत लोकल कनेक्टिविटी को लेकर कई छोटे शहरों को सीधे विमान सेवा से जोड़ा जा रहा है। दरभंगा के बाद पूर्णिया, कटिहार, गोड्डा, बोकारो आदि शहरों से भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।
रोज सुबह इलाहाबाद की उड़ान
जेट एयरवेज सूत्रों के अनुसार मई के अंत तक जेट एयरवेज की ओर से लखनऊ से इलाहाबाद एवं इलाहाबाद से पटना के लिए नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए अनुमति मिल गई है। लखनऊ से यह विमान सुबह 8:30 बजे के आसपास इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगा। वहां से 10 बजे सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा। पटना से यह विमान वापस सुबह 10:30 बजे इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगा। फिर इलाहाबाद से लखनऊ पहुंचेगा।
दरभंगा एयरपोर्ट हो रहा तैयार
स्पाइस जेट के सूत्रों की मानें तो उनकी कंपनी को भी उड़ान योजना के तहत दरभंगा से दिल्ली एवं बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान की अनुमति मिल गई है। दरभंगा एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है। जून के पहले सप्ताह से दरभंगा से दिल्ली व दरभंगा से बेंगलुरु के लिए स्पाइस जेट की विमान सेवा शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में उड़ान योजना के तहत ही बिहार के पूर्णिया एवं कटिहार तथा झारखंड के बोकारो एवं गोड्डा से स्पाइस जेट की विमान सेवा शुरू हो जाएगी।
Input : Dainik Jagran