घर बैठे-बैठे मिलेगा आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस, बिहार में नया कानून लागू

अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के बाद घर बैठे ऑनलाइन सर्टिफिकेट करें डाउनलोड, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में पास होने के बाद अब प्रिंट घर बैठे सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. आवेदकों को अब जिला परिवहन कार्यालय में बैठकर इंतजार नहीं करना होगा.

पटना. अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट घर बैठे ऑनलाइन निकाले जा सकेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के बाद सर्टिफिकेट को प्रिंट कराने के लिए लोगों को जिला परिवहन कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है और न ही कार्यालय में घंटों बैठकर इंतजार करना होगा. लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने के बाद आवेदक अपने घर बैठे लर्निंग लाइसेंस का सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से प्रिंट निकाल या निकलवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस सुविधा को गुरुवार से प्रदेश के सभी जिला परिवहन कार्यालयों में शुरू कर दिया गया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देना पड़ता है, इसके लिए आवेदकों को सिर्फ एक बार जिला परिवहन कार्यालय में आना होगा. टेस्ट हो जाने के बाद आवेदक लर्निंग लाइसेंस का सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रिंट निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट में पास होने के बाद इसे तत्काल डिजिटल अप्रूव किया जाएगा और आवेदक के मोबाइल पर लाइसेंस नंबर भेज दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इससे पहले लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देने के बाद सर्टिफिकेट अप्रूव होने के लिए भेजा जाता था. इसके बाद प्रिंट होने के बाद ही आवेदकों को दिया जाता था, इसके लिए आवेदकों को कार्यालय में बैठकर इंतजार करना पड़ता है.

ऑनलाइन माध्यम से लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट निकालने के लिए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद ओके करने पर आवेदक के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा. इसे डालने के बाद ही न लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट का प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं.

Previous articleमिथुन, तुला, धनु, मक, कुंभ राशि वाले आज गलती से भी न करें ये काम, आप पर है शनि देव की साढ़ेसाती
Next articleमधुबनी-समस्तीपुर-बक्सर-बेतिया-मोतिहारी बनेगा नगर निगम, 30 नगर पंचायतें बनेगी परिषद