मुज़फ़्फ़रपुर जिलाअधिकारी साहब आते आते हर जिला अधिकारी की तरह अपने नए तेवर में आते हुए परिवहन विभाग और जिला प्रशाशन को शख्त से शख्त आदेश दिया है कि जल्द से पूरे शहर में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जाए।

साथ ही हर जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहां है।ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग वाले स्थान से सारे अवैध कब्जा हटाने को कहां है।

ऐसे तो कई बार ये नियम लागू हो चूका है लेकिन देखना तो दिलचस्प यह होगा की बार बार नियम लागू होने और उसके टूटने की आदत वाली शहर में ये डीएम साहब कितने दिन तक इस नियम को बरकरार रख पाते है।

DM Muzafafrpur, Md Sohail

साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि लोग अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में जिला प्रशाशन को कितना सहयोग करते है।

 

Previous articleअवैध तरीके से मुज़फ़्फ़रपुर से दिल्ली जाती है गाड़ियां, परिवहन मंत्री भी है बेपरवाह
Next articleBREAKING : मुज़फ़्फ़रपुर से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन बस जप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here