कैमूर : कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के पास GT रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जहाँ दो ट्रकों की भीषण टक्कर में आग लग गयी और उसमे ट्रक मालिक सहित ड्राइवर दर्दनाक तरीके से जल गए । ट्रक मे लगी आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा। उसके बाद जले हुए मृतको का शव ट्रक का केबिन को  काटकर बाहर निकाला गया। ट्रक में रखे सारे डॉक्युमेंट्स  के जल जाने के कारण जले हुये मृतकों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो गयी थी। हालांकी कुदरा पुलिस टिम ने ट्रक के नंबर से मृतकों की पहचान की।

जानकारी के अनुसार जीटी रोड (GT Road) पर सासाराम की तरफ से बालू लदा एक ट्रक मोहनियां की तरफ जा रहा था। लेकिन अचानक से बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। इसके बाद ट्रक वहीं रुक गया। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों ट्रको मे टक्कर होते हीं कोयला से लदे ट्रक में भीषण आग लग गयी। ट्रक मे बैठे मृतकों की पहचान के बाद पता चला कि उसमे बैठा झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा निवासी संजय पासी उस ट्रक का मालिक था और दूसरा झारखंड के ही धनबाद जिले के खोराबेरा निवासी मृतक रघुनाथ महतो था जो उस ट्रक का ड्राइवर था ।

इस घटना पर डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि ट्रक मे आग लगने के बाद केबिन का पूरा हिस्सा जल चुका था।जिससे इसमें रखे सारे दस्तावेज जल कर राख हो चुके थे। इसलिए मृतकों की पहचान करने में काफी दिक्कतें आ रही थी लेकिन पुलिस टिम ने ट्रक के नंबर से मृतकों की पहचान कर ली हैं । इसके बाद दोनों मृतको  शवों को पोस्टमर्डम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया हैं ।

Previous articleबिना घोषणा के ही रणजी टीम बना बंगाल भेज दिया बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, खिलाड़ियों और प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप 
Next articleमॉर्निंग वॉक करने निकले किसान को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना