बिहार के चतरा में इटखोरी स्थित जयप्रकाशनगर के ओम नर्सिंग होम में झोला छाप डॉक्टरों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। तथाकथित चिकित्सक बिहार निवासी अरुण कुमार और अनुज कुमार ने अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट में लड़की होने की बात बताई थी। रिपोर्ट के पांच घंटे बाद प्रसूता ने सामान्य रूप से लड़के को जन्म दिया। आरोप है कि इसके बाद चिकित्सकों ने नवजात का लिंग काटकर शव छुपा दिया।

Shyam Opticals, Muzaffarpur

मयुरहंड के बलिया निवासी अनिल पंडा ने बताया कि उन्होंने पत्नी गुड्डी को ओम नर्सिंग होम में सुरक्षित प्रसव के नाम पर दस हजार की राशि देकर भर्ती कराया। इसी क्रम में प्रसूता ने मंगलवार शाम बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता और उसकी सास को क्लिनिक से बाहर कर दिया गया। तथा नवजात के लिंग को काटकर शव को छुपा दिया गया। बच्चा मांगने पर बताया गया कि उसका बच्चा अपाहिज हाल में था, बच्चा नहीं मिलेगा।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

लिंग काटने की घटना को अंजाम नवजात के जीवित या मृत होने की स्थिति में दिया गया, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। हालांकि परिजनों ने दावा किया कि जन्म लेने के बाद बच्चा सुरक्षित था। इधर पुलिस ने उक्त डॉक्टरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा अस्पताल भेज दिया है। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने चतरा में सिविल सर्जन को इन झोलाछाप डॉक्टरों पर एफआइआर दर्ज कराने और पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

baby, main part cut, died

Input : Hindustan

Previous articleBREAKING : कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 13 की मौत
Next articleमुज़फ़्फ़रपुर ज़िला में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्यवाई , दो टैंकर इथनॉल समेत कई गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here