मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए दो सौ करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार किया जायेगा. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर में कहा कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए निगम की 42 सड़कों को चौड़ीकरण किया जायेगा जिसमें से शहर की 11 सड़कें सीधे तौर पर एनएच से जोड़ी जायेगी.

Muzaffarpur Smart City, MLA, BJP, Suresh sharma

मंत्री ने कहा कि सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर बिजली के लिए अंडर ग्राउण्ड तार बिछाया जायेगा साथ ही वेंडर जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को बसाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी शहरों में 50 बेड का आश्रय स्थल बनाया जा रहा है जिसमें सात दिनों तक लोग महज 10 रोज देकर ठहर सकेंगे और 30 रूपया खर्च कर दो वक्त का भोजन कर सकेंगे.

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के 6 पोखरों का जीर्णोद्धार कर चारो तरफ पक्की सड़क और सीढ़ी घाट बनाया जायेगा. उन्होंने मुजफ्फरपुर शहर में दो नये पार्क के साथ ही पुराने पार्कों का जीर्णोद्धार करने और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों का शहर में परिचालन पर आने वाले दिनों में रोक लगाने की बात कही.

शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए एक अरब 52 करोड़ की लागत से आउटलेट बनाया जायेगा जिसका शिलान्यास अगले माह होगा. इसके साथ ही तीन जगहों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा और शहर में 12 मई को 10 हजार लाईट लगाया जायेगा. पीने के पानी के लिए हरेक वार्ड में समरसेबल बोरिंग कराने का भी मंत्री ने निगम प्रशासन को आदेश दिया है.

Input : News18

APPLY THESE STEPS AND GET ALL UPDATES ON FACEBOOK
Previous articleसाहूपोखर सौंदर्यीकरण के लिये मिले 1 करोड़ 21 लाख
Next articleमुज़फ़्फ़रपुर के खुदीराम बोस चिताभूमि विवाद पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here