मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए दो सौ करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार किया जायेगा. बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर में कहा कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए निगम की 42 सड़कों को चौड़ीकरण किया जायेगा जिसमें से शहर की 11 सड़कें सीधे तौर पर एनएच से जोड़ी जायेगी.
मंत्री ने कहा कि सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर बिजली के लिए अंडर ग्राउण्ड तार बिछाया जायेगा साथ ही वेंडर जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को बसाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी शहरों में 50 बेड का आश्रय स्थल बनाया जा रहा है जिसमें सात दिनों तक लोग महज 10 रोज देकर ठहर सकेंगे और 30 रूपया खर्च कर दो वक्त का भोजन कर सकेंगे.
शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के 6 पोखरों का जीर्णोद्धार कर चारो तरफ पक्की सड़क और सीढ़ी घाट बनाया जायेगा. उन्होंने मुजफ्फरपुर शहर में दो नये पार्क के साथ ही पुराने पार्कों का जीर्णोद्धार करने और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों का शहर में परिचालन पर आने वाले दिनों में रोक लगाने की बात कही.
शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए एक अरब 52 करोड़ की लागत से आउटलेट बनाया जायेगा जिसका शिलान्यास अगले माह होगा. इसके साथ ही तीन जगहों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा और शहर में 12 मई को 10 हजार लाईट लगाया जायेगा. पीने के पानी के लिए हरेक वार्ड में समरसेबल बोरिंग कराने का भी मंत्री ने निगम प्रशासन को आदेश दिया है.
Input : News18
