मुज़फ़्फ़रपुर की इस प्रचार्या ने बढ़ाया बिहार का मान। मुज़फ़्फ़रपुर के एमडीडीएम के प्राचार्य डाॅ ममता रानी को मिला एकता अवार्ड सम्मान।
15 अप्रैल को कोलकाता में हुये ब्रेन गेट वे इंस्टीट्यूट द्वारा देश भर में 6 लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें एमडीडीएम काॅलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी को एक्सीलेंस इन काइनेटिक टीचिंग एडपसन अवार्ड से मशहूर सिने अभिनेता मुकेश खन्ना ने प्रतिक चिन्ह, शाॅल देकर किया सम्मानित किया।
पूर्व में भी ममता रानी को कई उच्चस्तरीय पुरस्कार मिल चुका है।