जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में कायम दलाल तंत्र को समाप्त करने जिलाधिकारी मो. सोहैल ने औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे ही डीएम डीटीओ पहुंच गए। वे यहां करीब सात से आठ मिनट तक रुके। उस समय कार्यालय में काम कराने आनेवाले लोगों की संख्या काफी कम थी। चंद लोग ही परिसर व बरामदे में बैठे थे। अधिकतर कर्मी कार्यालय में मौजूद थे। डीएम के आने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। इधर-उधर टहल रहे कर्मी अपनी सीट पर आकर बैठ गए। सबसे पहले गेट पर तैनात गार्ड से पूछताछ की। आनेवाले लोगों से काम के संबंध में पूछ कर ही प्रवेश करने व संदेहास्पद की इंट्री रोकने का आदेश दिया। सभी ऑपरेटरों को बुलाकर काम के संबंध में जानकारी ली। उन्हें भी मुश्तैदी से ड्यूटी करने को कहा। डीएम ने बैकलॉग की भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि बैकलॉग काफी कम है। उन्होंने पूरा करने का आदेश दिया। डीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि परिवहन विभाग में दलालों की सक्रियता हावी है।
कार्ड लगा काम करें कर्मचारी
डीएम ने सभी कर्मियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनसे उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी पूछा। सभी को आइकार्ड लगा कर ही काम करने का आदेश दिया। कहा कि वाहन संबंधित काम निश्चित अवधि में हर हाल में पूरा करें।
सीसी कैमरों की संख्या बढ़ाएं
डीएम ने कार्यालय में सीसी कैमरों के संबंध में जानकारी ली। डीटीओ मो. नजीर अहमद ने उन्हें बताया गया कि फिलहाल 14 कैमरे लगे हैं। उन्होंने छह और कैमरे लगाने के आदेश दिए। कहा कि इससे कार्यालय आनेवालों पर नजर रखें और संदेहास्पद व्यक्ति को पुलिस के हवाले करें।
दलालों पर अंकुश लगाने के लिए प्रवेश द्वार पर ही इंक्वायरी काउंटर बनाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि काम के लिए आने वाले लोगों के लिए यह काफी मददगार होगा। वहीं, अनावश्यक भीड़ भी खत्म होगाी।
-वाहन संबंधी काम का
ये है समयसीमा
-लर्निग लाइसेंस : 7 दिन
-ड्राइविंग लाइसेंस : 30 दिन
-ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति का निर्गमन : 7 दिन एवं द्वितीय का 15 दिन।
-ड्राइविंग लाइसेंस का स्मार्ट कार्ड में परिवर्तन : 15 दिन।
-इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस : 15 दिन
-वाहनों का अस्थाई निबंधन : 7 दिन
-नए निजी वाहनों एवं परिवहन वाहनों का निबंधन : 30 दिन
– निबंधन प्रमाणपत्र की द्वितीयक प्रति : 7 दिन
-निबंधन प्रमाण का नवीनीकरण 15 दिन।
-वाहनों के निबंधन का रद्दीकरण : 45 दिन।
-ट्रेड सर्टिफिकेट का निर्गमन व नवीनीकरण : 15 दिन।
-कर प्रतीक का निर्गमन : एक दिन।
-वाहनों का प्रत्यर्पण : 15 दिन।
-पेट्रोल पंप लाइसेंस व नवीनीकरण: 15 दिन।
-परिवहन वाहनों का दुरुस्ती प्रमाण का निर्गमन व नवीनीकरण : 15 दिन।
-दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की जांच प्रतिवेदन : 15 दिन।
-दुरुस्ती प्रमाणपत्र की द्वितीय प्रति का निर्गमन : 7 दिन।
-कर छूट/वापसी के आवेदनों का अग्रसारण : 30 दिन।
Input : Dainik Jagran