बिहार में दहेज पर पांबन्दी लगाने के लिए सरकार सक्रिय है. सरकार के मुताबिक दहेज लेना और देना दोनों अपराध है. लेकिन दहेज का मामला प्रकाश में आता रहा है. ताज़ा मामला मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला का है. जहां दहेज के लिए महिला पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की गई है.

क्या है पूरा मामला:

गत 25 अप्रैल को पिंकी की शादी हुई थी. शादी तुर्की थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में हुआ था. वही पिंकी मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के कुढ़नी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पिंकी की शादी श्यामबाबू नामक युवक से हुई थी. शादी के बाद पिंकी काफी खुश थी. अपितु बीते कई दिनों से पिंकी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

वहीँ आज पिंकी के भैसुर (पति का बड़ा भाई) ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके पति श्यामबाबू को भी बीचबचाव करने पर आरोपितों ने मारा है. सिपाही पिंकी ओर उनके पति सदर अस्पताल में भर्ती है.

वहीँ इस मामले में पिंकी ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा दहेज में मोटी रकम और एक मोटरसाइकिल मांगा जा रहा था. पिंकी ने भैंसुर लालबाबू को आरोपित बताया है. पिंकी रैफ में तैनात है. पिंकी फिलहाल मुज़फ़्फ़रपुर में ही पोस्टेड है. पिंकी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Input : Live Cities

Previous articleएक कुत्‍ते की तलाश में परेशान हैं पटना के होनहार पुलिस अधिकारी, ये है पूरा मामला
Next articleहाजीपुर : अपराधियों ने कर दी व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, कैसे दिया घटना को अंजाम, …देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here