मुजफ्फरपुर: 33 हजार तार केवी बदलने को लेकर मुजफ्फरपुर के सिकन्दरपुर पावर सब स्टेशन से अगले 15 दिनो तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे जुड़े मोहल्लो मे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

दरअसल मुजफ्फरपुर बिजली विभाग की तरफ से पीएसएस से जुड़े इलाके में 33 हजार केवी तार को बदला जा रहा हैं । इस इलाके मे सबसे अधिक 1 किलोमीटर में 33 हजार केवी तार बदलने का काम अभी बचा हुआ हैं । इस काम को तेज गर्मी पड़ने से पहले हीं बिजली विभाग को पूरा करना हैं। इसलिए सिकंदरपुर पीएसएस से हर दिन लगभग 3 से 4 घंटे शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

शहर के बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 15 दिनों में 33 हजार केवी तार बदलने का का कम पूरा हो जाएगा । जिसके बाद शहर मे बिजली आपूर्ति स्थिति सामान्य हो जाएगा। सिकंदरपुर पीएसएस से अखाड़ाघाट, बालूघाट और न्यू सिकंदरपुर के आसपास का इलाका जुड़ा हुआ हैं। फिलहाल, इस पीएसएस (PSS) को एसकेएमसीएच (SKMCH) से हटाकर भिखनपुरा ग्रिड से जोड़कर बिजली आपूर्ति की जा रही हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से मुजफ्फरपुर के लोगो को 15 दिनो तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Previous articleमुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की ओर मिले 136 करोड़ रुपये
Next articleमिलिये बिहार के गोल्डमैन से जो पहनते हैं डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी, मोबाइल भी हैं सोने की