जिले के कई इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कई फीडरों में मरम्मत के कार्य चलने के कारण चार से छह घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
एस्सेल के अनुसार, बंदरा फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कांटी, कांटी ग्रामीण व नरसंडा फीडर में भी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं, बुधवार को बिना सूचना कई इलाकों में तीन से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी सूचना एस्सेल की ओर से नहीं दी गई थी। आपूर्ति ठप रहने से बैरिया, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, भगवानपुर और गोबरसही का इलाका सबसे अधिक प्रभावित रहा। इन इलाकों में घंटों बत्ती गुल रहती। एस्सेल अधिकारियों के अनुसार लोकर फॉल्ट होने से कई इलाकों में कई बार शॉट टाउन करना पड़ा।
Input : Hindustan