ईईएसएल ने शहर में एलईडी लाइट लगाने का कार्य अचानक बंद कर दिया है। तीन दिनों से काम बंद है। यह जानकारी नगर निगम के बिजली विभाग के प्रभारी संतोष कुमार ने मेयर सुरेश कुमार को दी। इस मामले में मेयर ने नगर आयुक्त संजय दूबे से बातचीत की। उन्होंने ईईएसएल के अधिकारियों से बातचीत करने की बात कही है। लाइट लगाने का कार्य बंद होने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ रही है। उनका कहना है कि छह माह से लाइट की मरम्मत बंद है और अब लाइट लगाने का कार्य शुरू हुआ तो अब कम्पनी काम बंद कर डाटा मांग रही है।

ईईएसएल के इंजीनियर टेक्निकल मणि कुमार ने कार्य शुरू करने के बाद निगम के बिजली प्रभारी से शहर में लाइट लगाने के लिए डाटा की मांग की है। इसमें पूछा गया है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में कितने एलईडी लाइट की जरूरत है। लाइट के दो पोलों के बीच की कितनी दूरी है। नगर निगम क्षेत्र में कहां फाइव कोर वायर है और कहां इसकी जरूरत है। साथ ही पहले से नगर निगम क्षेत्र के कितने पोल पर एलईडी लाइट लगी है। इस कार्य के लिए एग्रीमेंट से पहले मांगे जाने वाले डाटा की भी मांग की गई है। नगर विकास आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा की घोषणा के बाद भी शहर में तेजी से लाइट नहीं लग रही हैं। यही नहीं, कम्पनी उनके आदेश पर अमल करने में भी आनाकानी कर रही है। आदेश के बावजूद अब तक भगवानपुर फ्लाईओवर पर लाइटें नहीं जल सकी हैं।

Input : Live Hindustan

Previous articleमणिपुर में JDU का राजनीतिक सम्‍मेलन आज, अब NE राज्‍यों में ताकत बढ़ा रही पार्टी
Next article24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला Honor Play 7 लॉन्च, कीमत सिर्फ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here