बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र इस माह के अंतिम सप्ताह से मिलने लगेगा। सभी अभ्यर्थियों के डाटा की साफ्ट व हार्ड कॉपी जिलों में भेजी जा रही है। 25 मई से 10 जून तक अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के पास रिजल्ट कार्ड भेज दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी 25 मई से कार्ड का वितरण करेंगे।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि सभी सफल एवं असफल अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा। रिजल्ट कार्ड का वितरण 10 जून तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रिजल्ट लेने के लिए अपना मूल प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लाना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कागजात को सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा।
पेपर वन में 8,875 तथा टू में 36,645 अभ्यर्थी उत्तीर्ण
पात्रता परीक्षा-2017 का संशोधित रिजल्ट छह मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया था। इसमें पिछले रिजल्ट में फेल 8,349 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे। संशोधित रिजल्ट के बाद पेपर वन की परीक्षा में शामिल 43,783 अभ्यर्थियों में 8,875 तथा पेपर टू में 1,68,743 में 36,645 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। उत्तीर्णता के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 60 फीसद, बीसी, ईबीसी, महिला के लिए 55 तथा एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 50 फीसद अंक निर्धारित किए गए थे।
गुम नहीं होगा टीईटी का प्रमाणपत्र
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन सर्टिफिकेट संग्रह (नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी) से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जुड़ गया है। समिति द्वारा इस साल से जारी सभी डिग्री, सर्टिफिकेट और मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। टीईटी के प्रमाणपत्र और अंकपत्रों का वेरिफिकेशन भी अब ऑनलाइन ही संभव हो जाएगा।
प्रमाणपत्र खोने या चोरी होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ-साथ इससे गलत तरीकों से अलग-अलग पहचान बना कर फर्जी डिग्री हासिल कर प्रयोग करने वालों की पहचान भी सहज हो जाएगी।
Input : Dainik Jagran